लेखनी कहानी -22-Nov-2023
शीर्षक - जीवन में संगीत का महत्व सच तो जीवन में हर इंसान के संगीत का महत्व है बस हम सभी जीवन में संगीत को महत्व देते हैं बस दुख या सुख दोनों में हम संगीत को महत्व देते हैं संगीत की तो महिमा अपने आप में बहुत विशाल है जिसका कोई शब्दों में आकलन नहीं कर सकता और इस कहानी के अंतर्गत यह कहानी तो हम सभी इसके पात्र हो सकते हैं जैसे हम कॉलेज के विद्यार्थी बात हो सकते हैं या हम एक ग्रहणी भी पात्र हो सकते हैं और हम सड़क पर चलते हुए रिक्शा चालक भी एक पत्र सकते हैं और हम कोई परिवहन के ड्राइवर या यात्री भी एक पत्र हो सकते हैं। जीवन में संगीत का महत्व तो हम सभी जानते हैं बस इतना कह सकते हैं कि हम समय के साथ-साथ संगीत को सुनना पसंद कर सकते हैं या ना पसंद कर सकते हैं परंतु संगीत जीवन का महत्व रखता है शायद जीवन से संगीत अगर चला जाए तो जीवन ही बेकार हो जाए वह इसलिए क्योंकि कुदरत भी एक तरह का संगीत देती है हम सभी लोग सुबह शाम टहलने जाते तब हम देखते हैं कहीं हवा की तेज सरसराहट पानी का टपकना पानी की बूंद का गिरना पानी के झरने का बहना उसमें से भी कुछ आवाज़ आती हैं वह भी तो जीवन में कुदरत का संगीत कहलाता है और वह संगीत भी हम लोग कभी-कभी बहुत अच्छी तरह सुनते हैं कभी हम अपने ही घर में सभी लोग चाय पीते हैं बरसात के दिनों में बरसात की बूंद की आवाज टप टप कितनी मनमोहक लगती है और उसके साथ बरसात के साथ मिट्टी की सुगंध भी एक महक देती है कुदरत ने तो संगीत के साथ-साथ महक का भी इंतजाम कर रखा है बस हम सभी लोग वाद्य यंत्रों के संगीत को संगीत कहते हैं परंतु जीवन में ईश्वर ने कुदरत ने प्राकृतिक संगीत भी प्रदान किया है जिससे हम मानव जीवन को एक सुकून और शांति मिलती है। सभी क्या सकते हैं जीवन में संगीत का एक बहुत बड़ा महत्व है जिससे जीवन में अकेलापन भी दूर कर जा सकता है अगर हम संगीत की साथ-साथ अपना जीवन जीते हैं तो शायद बहुत सी परेशानियां भी दूर हो सकती हैं जैसे अकेलापन या बेचैनी या मन का न लगना बहुत सी और भी बातें हो सकती है जो हमारे संगीत से दूर हो सकती हैं इसीलिए जीवन में संगीत का अपना एक अलग महत्व है और मानवता जीवन में तो संगीत का महत्व है हम सभी कहीं ना कहीं किसी भी तरह संगीत सुनते ही रहते हैं। संगीत का महत्व तो जीवन के साथ और जीवन के बाद भी रहता है बस यही हकीकत है कि संगीत तो जीवन के सुख और दुख में हमेशा साथ रहता है हम सभी को बस मानवता के साथ उसकी पहचान करने की जरूरत है संगीत का महत्व जीवन में हमेशा रहता है।
नीरज अग्रवाल चंदौसी उ.प्र
Rupesh Kumar
18-Dec-2023 07:33 PM
Nice
Reply
Gunjan Kamal
18-Dec-2023 05:38 PM
👌👏
Reply
Khushbu
18-Dec-2023 05:14 PM
Nyc
Reply